scorecardresearch
Thursday, 17 July, 2025
होमदेशक्या गारंटी है कि राहुल गांधी मुझसे पहले जेल नहीं जाएंगे?: हिमंत विश्व शर्मा

क्या गारंटी है कि राहुल गांधी मुझसे पहले जेल नहीं जाएंगे?: हिमंत विश्व शर्मा

Text Size:

गुवाहाटी,17 जुलाई (भाषा) लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के यह दावा करने के एक दिन बाद कि असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा को भ्रष्टाचार को लेकर जनता जेल में डाल देगी, भाजपा नेता ने बृहस्तिवार को कहा कि क्या गारंटी है कि ऐसा होने से पहले, कांग्रेस नेता सलाखों के पीछे नहीं होंगे।

शर्मा ने कहा कि एक राष्ट्रीय नेता को इस तरह की टिप्पणी करना शोभा नहीं देता।

गांधी ने बुधवार को गुवाहाटी के पास चायगांव में पार्टी कार्यकर्ताओं की एक बैठक के दौरान दावा किया था कि मुख्यमंत्री और उनके परिवार को उनके भ्रष्टाचार के लिए जवाबदेह ठहराया जाएगा एवं राज्य की जनता शर्मा को जेल में डाल देगी।

कांग्रेस नेता पर पलटवार करते हुए शर्मा ने कहा, ‘‘क्या गारंटी है कि राहुल गांधी मुझसे पहले जेल नहीं जाएंगे?’’

भाजपा नेता ने कहा, ‘‘किसी राज्य में आकर यह कहना कि वह किसे जेल भेजेंगे या किसे नहीं, एक राष्ट्रीय नेता को शोभा नहीं देता… यह साबित करता है कि मैं कितना महत्वपूर्ण हूं।’’

चायगांव बैठक के संबंध में शर्मा ने दावा किया था कि गांधी ने राज्य के शीर्ष पार्टी नेताओं के साथ बंद कमरे में हुई बैठक में कहा था कि मुख्यमंत्री को जेल भेजा जाएगा।

मुख्यमंत्री ने बुधवार को ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘लिखकर ले लीजिए, हिमंत विश्व शर्मा को निश्चित रूप से जेल भेजा जाएगा’ – विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने असम में कांग्रेस की राजनीतिक मामलों की समिति की बंद कमरे में हुई बैठक के दौरान बिल्कुल यही शब्द कहे।’’

गांधी की टिप्पणी के सार्वजनिक होने से कुछ घंटे पहले ही शर्मा ने यह पोस्ट किया।

शर्मा ने यह भी कहा कि कांग्रेस नेता ‘‘सुविधाजनक रूप से भूल गए’’ कि वह खुद देश भर में दर्ज कई आपराधिक मामलों में जमानत पर हैं।

उसी बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के इस दावे पर कि राज्य सरकार ने कोई नौकरी नहीं दी है, मुख्यमंत्री ने आज कहा, ‘‘मैंने नौकरी दी है या नहीं, असम के लोग यह जानते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम असम के लोगों के लिए काम कर रहे हैं और जनता यह जानती है। भाषण देने से कुछ नहीं बदलेगा।’’

भाजपा ने 2021 के विधानसभा चुनाव से पहले एक लाख सरकारी नौकरियों का वादा किया था।

मुख्यमंत्री ने अब दावा किया है कि उन्होंने अपने चार साल के कार्यकाल में पहले ही यह आंकड़ा पार कर लिया है तथा अगले साल उनका कार्यकाल समाप्त होने से पहले और अधिक नौकरियां दी जाएंगी।

भाषा राजकुमार सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments