जयपुर, दो अगस्त (भाषा) अजमेर दरगाह के आध्यात्मिक प्रमुख और वंशानुगत सज्जादानशीन हजरत दीवान सैयद जैनुल आबेदीन अली खान ने कहा है कि आज देश में जो माहौल बना हुआ है, विशेष रूप से हरियाणा के नूह एवं अन्य जिलों में जो हो रहा है वह किसी भी सभ्य समाज के लिए पीड़ादायक और हानिकारक है।
खान ने एक बयान जारी कर कहा, ‘‘ हमें समय रहते समाज में घुल रहे नफ़रत और सांप्रदायिकता के इस जहर को नष्ट करना होगा वरना यह सांप्रदायिकता का जहर देश के नौजवानों के भविष्य के साथ साथ देश को भी ग़लत दिशा में ले जाएगा ।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैं हरियाणा के सभी धर्म और पंथ के लोगो से अपील करता हूँ कि आप शांति और धैर्य से काम लेकर एक जिम्मेदार हिंदुस्तानी होने का सबूत दे । समाज के दोनों तरफ़ के ज़िम्मेदार लोग आगे आएं और इस मौजूदा माहौल को शांत करने के सार्थक प्रयास करें । ’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैं देश के सभी ज़िम्मेदार राजनीतिज्ञों से भी अपील करता हूँ कि वे भी अपनी ज़बान पर संयम रखें, ऐसा कोई बयान न दें जिससे लोगों के जज़्बात भड़के ।’’
उन्होंने कहा कि देश में शांति बनी रहे –इसके लिये सभी को सामूहिक प्रयास करने की ज़रूरत है।
भाषा कुंज राजकुमार
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.