scorecardresearch
Monday, 7 October, 2024
होमदेशपश्चिम बंगाल: दो पार्षदों की हत्या के मामले में और लोग गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल: दो पार्षदों की हत्या के मामले में और लोग गिरफ्तार

Text Size:

कोलकाता, 15 मार्च (भाषा) झालदा से कांग्रेस के पार्षद तपन कंडु की हत्या के मामले में मंगलवार रात को पुरुलिया से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि आरोपी तृणमूल कांग्रेस का सदस्य है और हाल में संपन्न हुए निकाय चुनाव में उसे कांग्रेस नेता ने हराया था।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि इससे पहले इस मामले में कंडु के बड़े भाई को हिरासत में लिया गया था। दिवंगत पार्षद की पत्नी का आरोप है कि कंडु को इसलिए मारा गया क्योंकि वह तृणमूल में शामिल नहीं हुए थे।

उत्तर 24 परगना जिले के पुरुलिया और पानीहाटी के झलदा इलाके में अलग-अलग घटनाओं में रविवार शाम को दो पार्षदों कंडु और तृणमूल कांग्रेस के अनुपम दत्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

पुलिस ने पहले कहा था कि दत्ता की हत्या के मामले में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया लेकिन बाद में उन्होंने स्पष्ट किया कि केवल एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

भाषा यश देवेंद्र

देवेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments