कोलकाता, 22 अप्रैल (भाषा) आईआईटी-खड़गपुर में स्नातक की शिक्षा प्राप्त कर रहा एक छात्र अपने छात्रावास में मृत पाया गया। एक बयान में यह जानकारी दी गई।
बयान में कहा गया कि ‘ओशन इंजीनियरिंग एंड नेवल आर्किटेक्चर’ विभाग के चौथे वर्ष के छात्र अनिकेत वाकर का शव रविवार शाम को उसके छात्रावास के कमरे में फंदे से लटका हुआ पाया गया।
वाकर महाराष्ट्र के गोंदिया जिले के मूल निवासी थे।
आईआईटी-खड़गपुर द्वारा जारी बयान में कहा गया, ‘‘परिसर की सुरक्षा और चिकित्सा टीम को तुरंत सतर्क कर दिया गया और स्थानीय पुलिस अधिकारियों को सूचित किया गया। वाकर के परिवार से भी संपर्क किया गया और उन्हें घटना से अवगत करा दिया गया है।’’
पुलिस मौत के कारणों की जांच कर रही है और संस्थान अधिकारियों को पूरा सहयोग दे रहा है।
बयान में कहा गया, ‘‘ऐसे युवा, प्रतिभाशाली छात्र के असामयिक निधन से पूरा आईआईटी-खड़गपुर स्तब्ध है और वाकर के परिजन तथा मित्रों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता है।’’
भाषा यासिर मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.