scorecardresearch
Monday, 7 October, 2024
होमदेशपश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने विधानसभा सत्र से पहले स्पीकर को चर्चा के लिए बुलाया

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने विधानसभा सत्र से पहले स्पीकर को चर्चा के लिए बुलाया

Text Size:

कोलकाता, छह मार्च (भाषा) पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने रविवार को कहा कि उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी को चर्चा करने के लिए दिन में राजभवन आने का न्योता दिया, ताकि सदन की कार्यवाही की ‘पवित्रता’ बनी रहे।

उन्होंने पूर्व में विधानसभा में उनके (राज्यपाल के) संबोधन के दौरान ‘सीधा प्रसारण रोके जाने’ की ओर इशारा करते हुए यह कहा।

सदन की कार्यवाही बुलाने के विषय पर कई दिनों की अनिश्चितता के बाद राज्यपाल ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के मंत्रिमंडल की अनुशंसा पर सोमवार अपराह्न दो बजे विधानसभा का सत्र बुलाया है। इससे पहले सदन की बैठक बुलाने को लेकर भेजे गए प्रस्ताव में मुद्रण की गलती हो गई थी और सत्र सात मार्च को देर रात दो बजे बुलाने की जानकारी दी गई थी।

धनखड़ ने बिमान बनर्जी को भेजे पत्र में लिखा है, ‘‘पूर्व में विधानसभा सत्र को संबोधित करने के दौरान उत्पन्न स्थिति, जब संबोधन के दौरान सीधा प्रसारण रोकना शामिल है, मैंने पाया कि यह आवश्यक है माननीय स्पीकर से संवाद किया जाए ताकि सदन की कार्यवाही की पवित्रता बनी रहे और राज्यपाल के कार्यालय की गरिमा को ठेस नहीं पहुंचे।’’

पत्र की प्रति राज्यपाल के ट्विटर हैंडल से भी साझा की गई है।

उल्लेखनीय है कि विधानसभा का सत्र बुलाने को लेकर उस वक्त विवाद पैदा हो गया, जब धनखड़ ने 24 फरवरी को राज्य मंत्रिमंडल के प्रस्ताव के आधार पर सात मार्च को रात दो बजे सदन की बैठक बुलाई।

राज्य के अधिकारियों ने कहा था कि ‘रात दो बजे’ लिखा होना मुद्रण की गलती है और मंत्रिमंडल द्वारा भेजे गए प्रस्ताव में समय ‘‘दोपहर दो बजे’ होना चाहिए था।

भाषा धीरज सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments