कोलकाता, 24 जून (भाषा) पश्चिम बंगाल सरकार ने शुक्रवार को सभी सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों को कोविड-19 प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करते हुए 27 जून से अपने परिसर को फिर से खोलने के लिए कहा है।
सरकार ने इससे पहले गर्मी की छुट्टी 11 दिनों के लिए बढ़ा दी थी। स्कूल शिक्षा विभाग ने एक अधिसूचना में अधिकारियों से परिसर में साफ-सफाई बनाए रखने के लिए आवश्यक कदम उठाने और कोविड-19 के मानदंडों का पालन कड़ाई से सुनिश्चित करने को कहा है।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) समेत अन्य बोर्ड से संबद्ध कई निजी स्कूलों ने 20 जून से प्रत्यक्ष कक्षाएं फिर से शुरू कर दी हैं।
भाषा आशीष नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.