scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेशजुबानी जंग के बाद प.बंगाल में केन्द्र की टीम ने लिया कोलकाता, हावड़ा, सिलीगुड़ी में लॉकडाउन की स्थिति का जायजा

जुबानी जंग के बाद प.बंगाल में केन्द्र की टीम ने लिया कोलकाता, हावड़ा, सिलीगुड़ी में लॉकडाउन की स्थिति का जायजा

कोरोनावायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए किए जा रहे उपायों की जांच करने के लिए दो केंद्रीय टीम भेजने पर पश्चिम बंगाल सरकार और केंद्र सरकार में जुबानी जंग शुरू हो गई थी.

Text Size:

कोलकाता/सिलीगुड़ी: पश्चिम बंगाल दौरे पर आईं केंद्र की अंतर मंत्रालयी टीमों ने लॉकडाउन की स्थिति का जायजा लेने के लिये रविवार को कोलकाता और सिलीगुड़ी के कई इलाकों का दौरा किया.

कोलकाता में ठहरी , रक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी अपूर्व चंद्र के नेतृत्व वाली टीम ने शहर के दक्षिण और दक्षिण-पश्चिमी हिस्सों में गार्डन रीच, इकबालपुर, खादरपुर, मोमिनपुर और कालीघाट इलाकों का दौरा किया. कोलकाता पुलिस के अधिकारी भी उनके साथ थे.

इस दौरान उन्होंने प्रेस सहित किसी से बात नहीं की. टीम ने लॉकडाउन का पालन हो रहा है या नहीं, यह देखने के लिये हावड़ा के सल्किया और गोलाबाड़ी जैसे इलाकों का भी दौरा किया.

चंद्र और उनकी टीम खिद्देरपुर इलाके में रुकी और आवश्यक सामान की, भीड़ में खरीदारी कर रहे लोगों की वीडियो रिकॉर्डिंग की लेकिन पत्रकारों के सवालों का जवाब नहीं दिया.

सिलीगुड़ी में वरिष्ठ अधिकारी विनीत जोशी के नेतृत्व वाली टीम ने बिधान बाजार और उससे लगे इलाकों का दौरा कर दुकानदारों और स्थानीय लोगों से बातचीत की. टीम ने मास्क लगाने और सैनिटाइजर के इस्तेमाल के बारे में पूछा.

बाद में जोशी ने पत्रकारों से कहा, ‘ऐसा प्रतीत होता है कि लोग लॉकडाउन को गंभीरता से नहीं ले रहे है. उन्हें इसे गंभीरता से लेना चाहिये.’

उन्होंने कहा कि राज्य को लॉकडाउन के नियमों का कड़ाई से पालन कराना चाहिए.

जोशी की टीम के सदस्यों ने कहा कि अपने दौरे के दौरान उन्होंने राज्य सरकार के किसी प्रतिनिधि को नहीं देखा. हालांकि, उन्होंने इस बारे में कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.

जोशी और उनकी टीम नजदीकी चाय बागान भी गई और मजदूरों से पूछा कि क्या उन्हें सार्वजनिक वितरण प्रणाली के जरिये राशन मिल रहा है तथा क्या वे सामाजिक दूरी का अनुपालन कर रहे हैं.

उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए किए जा रहे उपायों की जांच करने के लिए दो केंद्रीय टीम भेजने पर पश्चिम बंगाल सरकार और केंद्र सरकार में जुबानी जंग शुरू हो गई थी.

share & View comments