scorecardresearch
Wednesday, 15 January, 2025
होमदेशस्विस महिला का शव मिलने के एक हफ्ते बाद भी पुलिस हत्या के मकसद की तलाश में, 'आरोपी बदल रहा बयान'

स्विस महिला का शव मिलने के एक हफ्ते बाद भी पुलिस हत्या के मकसद की तलाश में, ‘आरोपी बदल रहा बयान’

पश्चिमी दिल्ली में शव मिलने के एक दिन बाद दिल्ली पुलिस ने आरोपी गुरप्रीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया था. स्विस अधिकारियों से अनापत्ति नोट के बाद शव परीक्षण किया जाएगा.

Text Size:

नई दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली के तिलक नगर इलाके में एक स्कूल के पीछे 36 वर्षीय स्विस महिला का शव मिलने के एक हफ्ते बाद पुलिस हत्या के मकसद का पता लगाने के लिए संघर्ष कर रही है. शनिवार को महिला का शव, जिसका नाम नीना बर्जर बताया जा रहा है, उसके हाथ-पैर जंजीर से बंधे हुए पाए जाने के एक दिन बाद पुलिस ने 33 वर्षीय रत्न व्यापारी गुरप्रीत सिंह को उसके जनकपुरी स्थित आवास से गिरफ्तार कर लिया.

बल के सूत्रों ने कहा कि आरोपी ने हत्या की बात कबूल कर ली है लेकिन वह भ्रमित करने वाले बयान दे रहा है और उन्हें लगातार बदल रहा है.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, “पहले, उसने कहा कि उसने उसे मार डाला क्योंकि उसने उससे शादी करने से इनकार कर दिया था. फिर उसने कहा कि उस पर उसके पैसे बकाया हैं. बाद में उसने यह कहते हुए अपना बयान बदल दिया कि उस पर उसके पैसे बकाया हैं और उसने उसकी मांगों को मानने से इनकार कर दिया.” जांच टीम अब दो उद्देश्यों की तलाश कर रही है – उसका उससे शादी करने से इनकार करना और दोनों के बीच वित्तीय लेनदेन.

सूत्रों ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह गला घोंटने का मामला लगता है लेकिन सिंह ने इस बारे में भी अपना बयान बदल दिया है कि उन्होंने महिला की हत्या कैसे की. एक दूसरे वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “उसने पहले कहा कि उसने उसे बांध दिया और फिर उसका गला घोंट दिया. बाद में उसने कहा कि उसने पहले उसे मार डाला और फिर उसे बांध दिया. कभी वह कहता है कि उसने उसे सुबह 11 बजे मार डाला, कभी वह कहता है कि उसने उसे दोपहर 1:30 बजे के बाद मार डाला. केवल पोस्टमार्टम से ही मौत का कारण और समय स्पष्ट होगा.”

शव परीक्षण का अभी भी इंतजार है. इस बीच, वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि वे आरोपियों के सभी दावों की पुष्टि करने की कोशिश कर रहे हैं. अब तक, पुलिस के पास केवल सिंह का हिरासत में कबूलनामा और एक फोन, लैपटॉप और एक डीएसएलआर जैसी बरामदगी है, जिसके बर्जर से संबंधित होने का संदेह है. हालांकि, कुछ मीडिया रिपोर्टों में दावा किए जाने के बाद उन्होंने हत्या के पीछे “मानव तस्करी” को एक मकसद के रूप में खारिज कर दिया है.

पहले अधिकारी ने कहा, “हमें इस हत्या को मानव तस्करी से जोड़ने का कोई सबूत नहीं मिला है.”

दूसरे अधिकारी ने कहा, “मकसद वित्तीय प्रतीत होता है. दोनों के बीच अतीत में कुछ लेनदेन हुए हैं.”

सूत्र ने बताया कि अब तक की जांच से पता चला है कि उसकी हत्या 18 अक्टूबर को की गई थी.

दिप्रिंट से बात करते हुए डीसीपी वेस्ट विचित्र वीर ने बस इतना कहा, ‘जांच चल रही है.’


यह भी पढ़ें: CM बघेल की राह पर अशोक गहलोत, राजस्थान के CM के सात वादों में शामिल गोबर की खरीद


मकसद स्पष्ट नहीं

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक-दूसरे को जानने के बाद बर्जर और सिंह 2021 में ज्यूरिख में मिले थे.

अब तक की जांच के अनुसार, बर्जर 11 अक्टूबर को दिल्ली पहुंचा और दो अलग-अलग होटलों में रुका था और मुश्किल से ही बाहर निकला था. मानवीय खुफिया जानकारी और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर भी अब तक होटलों में सिंह की मौजूदगी का पता नहीं लगाया जा सका है.

सूत्रों ने कहा कि सिंह, जिसने बर्जर के साथ अपनी सारी चैट डिलीट कर दी है, ने पूछताछ के दौरान कहा कि उसने उसे छुट्टियों के लिए भारत बुलाया और “आवेश में आकर उसकी हत्या कर दी”.

सिंह की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी के दौरान पुलिस टीमों को उनके आवास पर करीब 2 करोड़ रुपये मिले थे. सिंह ने पूछताछ के दौरान दावा किया है कि वह “ज्योतिष” में पारंगत हैं और परिवार के रत्न व्यवसाय में शामिल हैं. उनके पिता, जो व्यवसाय के प्रमुख हैं, फिलहाल देश में नहीं हैं.

इस महीने की शुरुआत में, बर्जर के आने से कुछ दिन पहले सिंह ने किसी और के नाम पर सेकेंड-हैंड कार खरीदने की कोशिश की थी लेकिन असफल रहे और उन्होंने इसे अपने नाम पर खरीद लिया. उसने कथित तौर पर उसी कार में बर्जर की हत्या कर दी और उसके शव को पूरे दिन उसमें रखा. अगले दिन, वह लौटा और जब देखा कि शव सड़ना शुरू हो गया है, तो उसे एक स्कूल के बाहर फेंक दिया.

एक अधिकारी ने कहा, “हमें संदेह है कि उसने पहले ही हत्या की योजना बना ली थी. इसके कई मकसद भी हो सकते हैं.”

इस बीच, हालांकि मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि स्विस दूतावास ने यह सुनिश्चित कर लिया है कि मृतक वास्तव में बर्जर है, वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने दावा किया कि वे अभी भी उचित प्रक्रिया के माध्यम से दूतावास से आधिकारिक संचार का इंतजार कर रहे हैं.

सूत्रों ने कहा कि स्विस अधिकारियों से अनापत्ति नोट के साथ इस संचार के बाद ही बर्जर का शव परीक्षण किया जाएगा क्योंकि 36 वर्षीय, उसके लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार एक वकील, अपने परिवार से अलग है.

कथित तौर पर महिला के परिवार ने दिल्ली पुलिस को बताया कि वे शव की पहचान करने के लिए भारत नहीं आ पाएंगे.

(इस खबर को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

(संपादन: कृष्ण मुरारी)


यह भी पढ़ें: ठाकरे और चंद्रचूड़ के बीच उद्धव ने की ‘वंशवादी’ तुलना — ‘CJI अपनी योग्यता के कारण हैं’


 

share & View comments