जयपुर, 22 अप्रैल (भाषा) मौसम विभाग ने मंगलवार को राजस्थान में मौसम शुष्क रहने का अनुमान व्यक्त किया है।
विभाग के प्रवक्ता के अनुसार, इस दौरान आज राज्य में अधिकतम व न्यूनतम तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने तथा तापमान सामान्य के आसपास दर्ज होने की सम्भावना है।
प्रवक्ता के अनुसार, बीते 24 घंटे में राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान गंगानगर और धौलपुर में 41.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 2.6 डिग्री अधिक है।
राज्य में न्यूनतम तापमान जयपुर में 26.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
सुबह साढ़े आठ बजे राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 12 से 63 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गयी।
भाषा पृथ्वी
मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.