scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमदेशचाइल्ड हेल्पलाइन पर लिखित संदेश की सुविधा देने के लिए कदम उठाएंगे : बंगाल की मंत्री पांजा

चाइल्ड हेल्पलाइन पर लिखित संदेश की सुविधा देने के लिए कदम उठाएंगे : बंगाल की मंत्री पांजा

Text Size:

कोलकाता, 19 नवंबर (भाषा) पश्चिम बंगाल सरकार मूक-बधिर बच्चों को उनके विरुद्ध हिंसा की शिकायत दर्ज कराने के लिए चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर लिखित संदेश भेजने की अनुमति देने के लिए कदम उठाएगी। राज्य की महिला एवं बाल विकास मंत्री शशि पांजा ने एक कार्यक्रम में यह घोषणा की।

मौजूदा समय में हेल्पलाइन नंबर पर केवल ‘वॉयस कॉल’ ही की जा सकती है।

संयुक्त राष्ट्र अंतरराष्ट्रीय बाल आपातकालीन कोष (यूनिसेफ) द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में पांजा ने अपने विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कोलकाता और आसपास के क्षेत्रों के वंचित स्कूली छात्रों के एक समूह के साथ बातचीत की और उनके मुद्दों पर चर्चा की।

कार्यक्रम में सुनने में असमर्थ लडक़ी शगुफ्ता ने मंत्री को बताया कि अभी 1098 हेल्पलाइन नंबर पर केवल ‘वॉयस कॉल’ ही की जा सकती है। उसने मंत्री से इस नंबर पर लिखित संदेश भेजने की सुविधा भी शुरू करने का अनुरोध किया, ताकि उसके जैसे बच्चे भी शिकायत दर्ज करा सकें।

यूनिसेफ द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक पांजा ने 1098 हेल्पलाइन नंबर पर लिखित संदेश भेजने की सुविधा शामिल करने के लिए कदम उठाने का वादा किया, ताकि मूक-बधिर लोग भी शिकायत दर्ज करा सकें।

भाषा धीरज माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments