रतलाम (मप्र): भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने विवादित बयान देते हुए कथित तौर पर कहा कि ‘‘जो भारत माता के खिलाफ बोलेगा, उसकी जान लेने में भी हम पीछे नहीं हटेंगे.’’
रतलाम दौरे पर आए विजयवर्गीय ने ग्राम बांगरोद में आयोजित भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए शनिवार को कहा, ‘‘जो भारत माता की जय बोलेगा, वह हमारा भाई है और हम उसके लिए जान भी दे सकते हैं और जो भारत माता के खिलाफ बोलेगा, उसकी जान लेने में भी हम पीछे नहीं हटेंगे.’’
उन्होंने आगे कहा, ‘‘ये हमारा संकल्प है और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) इसीलिए है.’’
वे इस साल के अंत में मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों के लिए रतलाम ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में हुए कार्यकर्त्ता सम्मलेन में भाग लेने आए थे.
उन्होंने कहा कि ‘‘जो लोग भगवान राम को काल्पनिक मानते हैं, वे जनवरी में अयोध्या जाएं, उनके पाप धुल जाएंगे.’’
विजयवर्गीय ने कहा कि जब नारा लगाते थे कि ‘रामलला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे’ तो कांग्रेस नेता कहते थे कि तारीख नहीं बताते.
उन्होंने कहा कि आज अयोध्या में एक भव्य मंदिर बन रहा है. विजयवर्गीय ने कहा कि हर कोई जानता है कि जम्मू-कश्मीर में पहले क्या स्थिति थी. अब वहां हर घर में तिरंगा फहराया जा रहा है.
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
यह भी पढ़ें: ‘न खुद कुछ करते हैं, न करने देते हैं’, PM मोदी बोले- विपक्ष का एक वर्ग आज भी पुराने तरीकों पर चल रहा है