scorecardresearch
Saturday, 23 August, 2025
होमदेशहमें ममकूटाथिल को लेकर कोई शिकायत नहीं मिली: कांग्रेस

हमें ममकूटाथिल को लेकर कोई शिकायत नहीं मिली: कांग्रेस

Text Size:

त्रिशूर (केरल), 23 अगस्त (भाषा) मलयालम फिल्मों की एक अभिनेत्री द्वारा दुर्व्यवहार के आरोप लगाए जाने के बाद केरल युवा कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने वाले कांग्रेस विधायक राहुल ममकूटाथिल के खिलाफ पार्टी को कोई शिकायत नहीं मिली है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) की महासचिव एवं केरल प्रभारी दीपा दासमुंशी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

दासमुंशी का यह बयान मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा पलक्कड़ के विधायक ममकूटाथिल के इस्तीफे की मांग को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शनों के बीच आया है। एक अभिनेत्री के खुलासे के बाद कई अन्य महिलाओं ने भी ममकूटाथिल पर कथित आरोप लगाए थे, जिसके बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया।

त्रिशूर में दासमुंशी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह मामला अब खत्म हो चुका है। उन्होंने युवा कांग्रेस के पद से इस्तीफा दे दिया है। मैं स्पष्ट रूप से कहना चाहती हूं कि ममकूटाथिल के खिलाफ किसी भी व्यक्ति, महिला या परिवार की ओर से कोई औपचारिक शिकायत पार्टी को नहीं मिली है। हमें केवल मीडिया की खबरों से यह जानकारी मिली कि कुछ लोगों ने शिकायत की है।’’

उन्होंने कहा कि पलक्कड़ के विधायक ममकूटाथिल ने अपना पक्ष साफ किया है और स्वयं पार्टी पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने पूछा, ‘‘जब हमें कोई आधिकारिक शिकायत नहीं मिली है, तो हम किस आधार पर कार्रवाई करें?’’

दासमुंशी ने इस बात पर जोर दिया कि यह मामला कानूनी नहीं, बल्कि नैतिक है।

उन्होंने कहा, ‘‘यह निर्णय राहुल गांधी द्वारा नैतिक आधार पर लिया गया है। कांग्रेस हमेशा नैतिक मूल्यों पर कायम रही है।’’

उन्होंने अन्य राजनीतिक दलों से भी इसी प्रकार की नैतिकता दिखाने की अपील की।

उन्होंने कहा, ‘‘अन्य दलों में भी ऐसे नेता हैं, जिन पर इसी तरह के आरोप लगे हैं। लेकिन वे अब भी विधायक बने हुए हैं। मैं उनसे कहना चाहूंगी कि वे पहले अपने गिरेबान में झांकें।’’

उन्होंने स्पष्ट किया कि ममकूटाथिल को हटाया नहीं गया, बल्कि उन्होंने स्वेच्छा से इस्तीफा दिया है।

मलयालम अभिनेत्री रीनी ने बुधवार को संवाददाताओं से कहा था कि एक युवा नेता ने उन्हें आपत्तिजनक संदेश भेजे थे और एक होटल में बुलाने की कोशिश की थी। इसी आरोप के चलते ममकूटाथिल पार्टी की आंतरिक जांच का सामना कर रहे थे और उन्होंने बृहस्पतिवार को युवा कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की घोषणा की थी।

भाषा खारी प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments