चंडीगढ़, एक अप्रैल (भाषा) कर्नल पुष्पिंदर सिंह बाठ की पत्नी ने मंगलवार को कहा कि उन्हें ऐसा लग रहा है कि मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद भी पंजाब सरकार ‘हमला’ मामले में उनके साथ खेल खेल रही है।
कर्नल बाठ ने हाल में पटियाला में पार्किंग विवाद को लेकर पंजाब पुलिस के 12 कर्मियों पर उनके और उनके बेटे पर हमला करने का आरोप लगाया था। उन्होंने पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर कर मामले की जांच सीबीआई या किसी अन्य स्वतंत्र एजेंसी को सौंपने की मांग की।
कर्नल बाथ की पत्नी जसविंदर कौर ने बताया था कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोमवार को यहां कर्नल के परिवार से मुलाकात के बाद आश्वासन दिया था कि सेना अधिकारी पर हुए ‘हमले’ के मामले में न्याय मिलेगा।
कौर ने कहा कि लेकिन उन्हें लगता है कि सरकार उनके साथ खेल खेल रही है।
भाषा
राखी राजकुमार
राजकुमार
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.