नई दिल्ली: गैंगस्टर से नेता बने अतीक अहमद को उत्तर प्रदेश पुलिस गुजरात की साबरमती जेल से प्रयागराज ला रही है. इस बीच उनकी बहन ने कहा कि हर तरह का फैसला उन्हें स्वीकार है और अतीक की सुरक्षा ही उनके लिए एकमात्र चिंता का विषय है.
सोमवार को अतीक अहमद को गुजरात से ला रही पुलिस का काफिला उत्तर प्रदेश के झांसी पहुंचा.
अतीक अहमद को मंगलवार को 2007 के अपहरण के मामले में विशेष अदालत के सामने पेश किया जाएगा. अतीक के साथ अन्य आरोपी भी कोर्ट के सामने पेश होंगे.
अतीक अहमद की बहन आएशा नूरी ने कहा, “हम हर तरह के फैसले के लिए तैयार हैं. हम सिर्फ उनकी सुरक्षा के लिए चिंतित हैं. हम राजस्थान से ही उनका पीछा कर रहे हैं.”
अतीक अहमद को उत्तर प्रदेश पुलिस की 45 सदस्यों की एक टीम गुजरात की साबरमती जेल से प्रयागराज जेल ला रही है. रविवार को अहमद ने अपनी जान को खतरा बताया था.
साबरमती जेल से बाहर निकलते वक्त अहमद ने संवाददाताओं से कहा था कि उनको जान से मारने की साजिश रची जा रही है.
उसने कहा था, “कोर्ट के कंधे पर रखकर हमें मारना चाह रहे हैं.”
उमेश पाल हत्या मामले में अतीक अहमद मुख्य आरोपी है. 2005 में बसपा विधायक राजू पाल की हत्या के मामले में उमेश पाल गवाह था.
यह भी पढ़ें: काले कपड़े पहन सदन में पहुंची सोनिया, खड़गे और सभी कांग्रेसी, बोले- लोकतंत्र के लिए लड़ते रहेंगे