scorecardresearch
Friday, 5 September, 2025
होमदेशडब्ल्यूबीएसएससी ने राज्य के स्कूलों में 35,726 शिक्षक पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी की

डब्ल्यूबीएसएससी ने राज्य के स्कूलों में 35,726 शिक्षक पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी की

Text Size:

कोलकाता, पांच सितंबर (भाषा) पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग (डब्ल्यूबीएसएससी) ने शुक्रवार को राज्य सरकार द्वारा संचालित माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों में 35,726 शिक्षक पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना प्रकाशित की।

एक अधिकारी ने बताया कि डब्ल्यूबीएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिस में सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए पदों के अलावा राज्य सरकार की आरक्षण नीति के अनुसार 17 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण का भी प्रावधान है।

उन्होंने बताया कि कुल 35,726 शिक्षक पदों में से ग्यारहवीं और बारहवीं कक्षा के लिए 12,514 और नौवीं और दसवीं कक्षा के लिए 23,212 शिक्षकों की भर्ती की जानी हैं।

यह अधिसूचना हाल ही में उच्चतम न्यायालय द्वारा कलकत्ता उच्च न्यायालय के उस आदेश पर रोक लगाने के बाद आई है, जिसमें राज्य की ओबीसी नीति के तहत स्कूली शिक्षकों की नियुक्तियों को चुनौती दी गई थी।

भाषा राखी दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments