scorecardresearch
Thursday, 6 November, 2025
होमदेशवेव्स फिल्म बाजार में किरण राव, विक्रमादित्य मोटवाने, शकुन बत्रा का प्रोजेक्ट शामिल होगा

वेव्स फिल्म बाजार में किरण राव, विक्रमादित्य मोटवाने, शकुन बत्रा का प्रोजेक्ट शामिल होगा

Text Size:

नयी दिल्ली, छह नवंबर (भाषा) फिल्मकार किरण राव, विक्रमादित्य मोटवाने, शकुन बत्रा, देवाशीष मखीजा, इरा दुबे और शौनक सेन उन नामों में शामिल हैं जिनकी परियोजनाएं इस वर्ष वेव्स फिल्म बाजार के ‘को-प्रोडक्शन मार्केट’ में प्रदर्शित की जाएंगी।

प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, इस वर्ष का संस्करण ‘को-प्रोडक्शन मार्केट’, वर्क-इन-प्रोग्रेस (डब्ल्यूआईपी) लैब और व्यूइंग रूम के जरिये उत्कृष्ट परियोजनाओं का संगम लेकर आया है, जो वेव्स फिल्म बाजार की दक्षिण एशिया के सबसे महत्वपूर्ण वैश्विक फिल्म बाजार और सह-निर्माण मंच के रूप में स्थिति को और मजबूत करता है।

‘को-प्रोडक्शन मार्केट 2025’ में आठ देशों की 19 भाषाओं में बनी 22 फीचर फिल्मों और पांच वृत्तचित्रों को प्रदर्शित किया जाएगा।

राव, मोटवाने, बत्रा, मखिजा, दुबे, सेन और बाफ्टा पुरस्कार विजेता बेन क्रिच्टो अपनी परियोजाएं अंतरराष्ट्रीय और भारतीय निर्माताओं, वितरकों, वित्तपोषकों तथा फिल्म महोत्सव प्रोग्रामरों के सामने प्रस्तुत करेंगे, ताकि नए सहयोगों को बढ़ावा दिया जा सके।

राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम (एनएफडीसी) द्वारा आयोजित वेव्स फिल्म बाजार का 19वां संस्करण 20 से 24 नवंबर, 2025 तक गोवा के मैरियट रिजॉर्ट में अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) के साथ आयोजित किया जाएगा।

भाषा

राखी नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments