कोलकाता, दो अगस्त (भाषा) कोलकाता के निकट बिराती में जलभराव के कारण अपने घर में एकत्र हुए पानी में बिस्तर से कथित तौर पर गिरने के बाद एक नवजात बच्ची की मौत हो गई। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
स्थानीय लोगों के अनुसार, उत्तरी दमदम नगर पालिका के वार्ड संख्या 13 के अंतर्गत देवीनगर क्षेत्र में स्थित अपने घर में बच्ची बिस्तर पर अकेली थी, जबकि उसकी मां दूसरे कमरे में खाना बना रही थी।
जब मां वापस लौटी तो उसने देखा कि बच्ची घर में एकत्र हुए पानी में गिरकर बेहोश पड़ी है।
पुलिस ने बताया कि ऐसा माना जा रहा है कि बच्ची खेलते समय बिस्तर से गिर गयी।
बच्ची को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
स्थानीय पार्षद ने जलभराव के लिए बुनियादी ढांचे से जुड़े जारी निर्माण कार्य और पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश को जिम्मेदार ठहराया, जिसके कारण पड़ोस के कई घरों में पानी भर गया है।
मामले की जांच जारी है, हालांकि पुलिस को इसके दुर्घटना होने पर संदेह है।
भाषा
शुभम संतोष
संतोष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.