scorecardresearch
Sunday, 14 September, 2025
होमदेशहैदराबाद में भारी बारिश से जलभराव

हैदराबाद में भारी बारिश से जलभराव

Text Size:

हैदराबाद, 14 सितंबर (भाषा) हैदराबाद में रविवार शाम भारी बारिश हुई, जिससे सड़कों पर जलभराव हो गया और शहर के विभिन्न स्थानों पर यातायात बाधित हो गया।

तेलंगाना विकास योजना सोसाइटी ने बताया कि सुबह 8:30 बजे से रात नौ बजे के बीच मुशीराबाद के बौद्ध नगर सामुदायिक हॉल में 121 मिलीमीटर बारिश हुई, जबकि मुशीराबाद के ही जवाहर नगर सामुदायिक हॉल में 112.8 मिमी बारिश हुई।

अचानक हुई बारिश के कारण सड़कों पर जलभराव हो गया, हालांकि यातायात पुलिस ने पानी बाहर निकालने के लिए कदम उठाए।

यहां भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मौसम केंद्र ने चेतावनी दी है कि रविवार रात 08:30 बजे से 15 सितंबर को सुबह 08:30 बजे तक आदिलाबाद, कोमाराम भीम आसिफाबाद, निजामाबाद, जयशंकर भूपालपल्ली, मुलुगु, भद्राद्री कोठागुडेम, जनगांव, सिद्दीपेट, यादाद्री भुवनगिरी, रंगारेड्डी, हैदराबाद, विकाराबाद, संगारेड्डी, मेडक, कामारेड्डी, महबूबनगर और नारायणपेट जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है।

भाषा

शुभम देवेंद्र

देवेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments