scorecardresearch
Tuesday, 18 March, 2025
होमदेशपानी की टंकी गिरी, दबने से एक मजदूर की मौत, दो अन्य घायल

पानी की टंकी गिरी, दबने से एक मजदूर की मौत, दो अन्य घायल

Text Size:

अयोध्या (उप्र), 18 मार्च (भाषा) अयोध्या के पूराकलंदर थाना क्षेत्र के मसोधा इलाके में केएम चीनी मिल में एक ओवर हेड पानी की टंकी मंगलवार दोपहर गिर गई जिसके नीचे दबकर एक मजदूर की मौत हो गयी, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये। यह जानकारी पुलिस ने दी।

अयोध्या के अपर पुलिस अधीक्षक मधुवन सिंह ने बताया कि पूराकलंदर थाना क्षेत्र के मसोधा इलाके में केएम चीनी मिल में करीब 40 हजार लीटर क्षमता वाली पानी की टंकी अचानक टूट गई और कुछ ही मिनटों में पूरा ढांचा जमीन पर आ गया।

उन्होंने बताया कि इससे वहां काम कर रहे तीन मजदूर इसकी चपेट में आ गये।

उप जिलाधिकारी फैजाबाद विकास दुबे के मुताबिक इस हादसे में प्रवेश रावत (40) नाम के मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि नंद कुमार पांडेय (46) और विनोद कुमार (30) गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्होंने बताया कि घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस मामले की जांच कर रही है।

भाषा सं जफर नेत्रपाल अमित

अमित

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments