नई दिल्ली : रायसीना डायलॉग में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) ने दिल्ली में उपस्थित लोगों को संबोधित किया. रावत ने कहा, जब तब आतंकवाद प्रायोजित करने वाले देश हैं, तब तक हमें इस खतरे का सामना करते रहना होगा। हमें इससे निर्णायक ढंग से निपटना होगा.
उन्होंने कहा, अगर हमें ऐसा लगता है कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई खत्म होने वाली है, तो हम गलत हैं. ऐसे लोग साथी नहीं हो सकते जो आतंकवाद पर वैश्विक युद्ध में भागीदारी कर रहे हों और आतंकवाद को प्रायोजित भी कर रहे हों.
Chief of Defence Staff (CDS) Gen Bipin Rawat: Terrorism is here to stay so long as there are going to be states that are going to sponsor terrorism&they are going to use terrorists as proxies, make weapons available to them, make funding for them, then we can't control terrorism. pic.twitter.com/GmI6bUCxl8
— ANI (@ANI) January 16, 2020
रावत ने कहा, आतंकवाद प्रयोजित करने वाले देशों को राजनयिक स्तर पर अलग-थलग करना चाहिए, आतंकवाद के प्रायोजक किसी भी देश को जवाबदेह ठहराना होगा.
जनरल रावत ने तालिबान के साथ बातचीत पर कहा कि आपको सभी के साथ शांतिपूर्ण संबंध स्थापित करने चाहिए. लेकिन इस शर्त पर कि आपको आतंकवाद छोड़ना होगा. उन्होंने यह भी कहा अगर हम सही लोगों को निशाना बनाएं तो ऑनलाइन कट्टरता खत्म कर सकते हैं, हमें कट्टर विचारधारा से निपटना होगा.
(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)