scorecardresearch
Monday, 11 August, 2025
होमदेशतेलंगाना राज्यपाल के अभिभाषण को लेकर टीआरएस, भाजपा में वाकयुद्ध

तेलंगाना राज्यपाल के अभिभाषण को लेकर टीआरएस, भाजपा में वाकयुद्ध

Text Size:

हैदराबाद, एक मार्च (भाषा) तेलंगाना में सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति और विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी के बीच विधानसभा के बजट सत्र में राज्यपाल का अभिभाषण न होने को लेकर मंगलवार को वाक युद्ध हुआ। विधानसभा का बजट सत्र सात मार्च से शुरू हो रहा है।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद बंदी संजय कुमार ने राज्यपाल का अभिभाषण न रखने के लिए मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की आलोचना की।

देश में नए संविधान की वकालत करने वाली राव की हाल की टिप्पणियों का जिक्र करते हुए कुमार ने ट्वीट किया, ‘‘केसीआर एक तरह का अंदेशा दे रहे हैं कि वह पुनर्लिखित संविधान में क्या चाहते हैं। कोई नियम नहीं, कोई परंपराएं नहीं…केवल सनक। मैं बजट सत्र में राज्यपाल का अभिभाषण न रखने के उनके फैसले की कड़ी निंदा करता हूं।’’

भाजपा सांसद धर्मपुरी अरविंद और पार्टी के अन्य सदस्यों ने भी राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन का अभिभाषण न रखने के लिए टीआरएस सरकार की आलोचना की।

भाजपा सदस्यों की टिप्पणियों पर आपत्ति जताते हुए राज्य के विधानसभा मामलों के मंत्री वेमुला प्रशांत रेड्डी ने कहा कि राज्यपाल का अभिभाषण इसलिए नहीं हो रहा है क्योंकि बजट सत्र पिछले सत्र का बचा हिस्सा है।

संवैधानिक प्रावधानों का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि विधानसभा में राज्यपाल का अभिभाषण तब होता है जब किसी कैलेंडर वर्ष में कोई नया सत्र शुरू होता है।

भाषा

गोला माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments