जयपुर, छह अप्रैल (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राजस्थान इकाई के अध्यक्ष मदन राठौड़ ने रविवार को कहा कि ‘बाहुबलियों’ ने वक्फ बोर्ड की संपत्तियों पर कब्जा कर लिया और वहां होटल व दुकानें बना दी जबकि गरीब मुसलमानों को इसका कोई लाभ नहीं मिला।
उन्होंने कहा कि वक्फ (संशोधन) अधिनियम गरीब मुसलमानों और महिलाओं के अधिकारों को सुरक्षित करने में महत्वपूर्ण साबित होगा।
राठौड़ ने यहां संवाददाताओं से कहा, “वक्फ बोर्ड की संपत्तियों पर ‘बाहुबलियों’ ने कब्जा कर फाइव स्टार होटल बना दिए। मुस्लिम समाज के लोगों ने दुकानें बना दीं और उनसे कमाई कर रहे हैं। लेकिन मुस्लिम समाज के गरीब लोगों को इसका कोई लाभ नहीं मिला।”
उन्होंने कहा, “आज मुस्लिम समाज में कितनी गरीबी है? टायर पंक्चर निकालने से ज्यादा आगे नहीं बढ़ने दिया उनको। हम चाहते हैं कि वो भी समृद्ध बनें। यह हमारी सोच है।”
राठौड़ ने कहा कि वक्फ (संशोधन) विधेयक संसद के दोनों सदनों द्वारा पारित हो चुका है और इसे राष्ट्रपति की मंजूरी मिल चुकी है, जिससे यह कानून बन गया है। उन्होंने कहा, “गरीब मुस्लिम लोगों को इस कानून का फायदा मिलना चाहिए। इसके लागू होने के बाद वक्फ संपत्तियों का पंजीकरण अनिवार्य होगा, जिससे यह सुनिश्चित होगा कि वक्फ की जमीन बोर्ड के पास ही रहे।”
राठौड़ ने कहा कि महिलाओं सहित मुस्लिम समुदाय के सदस्यों को वक्फ समिति में प्रतिनिधित्व मिलेगा।
उन्होंने दावा किया कि विभाजन के समय पाकिस्तान चले गए लोगों की संपत्ति वक्फ ने अपने कब्जे में ले ली थी जबकि पाकिस्तान से आए हिंदुओं की संपत्ति पर वहां के लोगों ने कब्जा कर लिया। राठौड़ ने कहा कि वक्फ बोर्ड की भूमि का क्षेत्रफल बहुत बड़ा है।
राठौड़ ने कहा कि 2006 में वक्फ कमेटी की भूमि चार लाख एकड़ थी, जो आज साढ़े आठ लाख एकड़ हो गई तो यह संपत्ति कहां से आई?
प्रदेशाध्यक्ष ने दावा किया कि 2006 में वक्फ संपत्तियों से आय 163 करोड़ रुपये थी, जो अब केवल तीन करोड़ रुपये बढ़कर 166 करोड़ रुपये हुई है।
राठौड़ ने कहा कि वक्फ बोर्ड जरूरतमंदों की सहायता करने में विफल रहा है और इसके संसाधनों का सत्ताधारी लोगों द्वारा दुरुपयोग किया गया।
भाषा पृथ्वी जितेंद्र
जितेंद्र
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.