scorecardresearch
Wednesday, 24 September, 2025
होमदेशमुंबई में वांछित गैंगस्टर गिरफ्तार, जम्मू कश्मीर पुलिस को थी तलाश

मुंबई में वांछित गैंगस्टर गिरफ्तार, जम्मू कश्मीर पुलिस को थी तलाश

Text Size:

मुंबई, 24 सितंबर (भाषा) जम्मू कश्मीर में विभिन्न मामलों में वांछित एक कुख्यात गैंगस्टर को मध्य मुंबई के वर्ली से गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

जम्मू कश्मीर पुलिस द्वारा दी गई विशेष सूचना के आधार पर रॉयल सिंह को मंगलवार सुबह गिरफ्तार कर लिया गया। अधिकारियों ने बताया कि हत्या, वसूली और मादक पदार्थों की तस्करी के कई मामलों में आरोपी पिछले कुछ दिनों से मुंबई में छिपा हुआ था।

मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि रॉयल सिंह को हिरासत में लेने के लिए जम्मू पुलिस की एक टीम मुंबई आयी। उन्होंने बताया कि शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज होने के बाद से वह जम्मू से फरार था।

अधिकारी ने बताया कि उसका नाम गैंगस्टर राजेश डोगरा की हत्या के सिलसिले में सामने आया था, जिसके बाद उसके खिलाफ मोहाली में भी मामला दर्ज किया गया था।

उन्होंने बताया कि रॉयल सिंह 2009 में पूर्व विधान परिषद सदस्य अमनदीप सिंह के बेटे की हत्या में भी शामिल था।

भाषा गोला रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments