scorecardresearch
Friday, 15 August, 2025
होमदेशपूर्वी दिल्ली के गाजीपुर में पुलिस मुठभेड़ के बाद वांछित अपराधी घायल

पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर में पुलिस मुठभेड़ के बाद वांछित अपराधी घायल

Text Size:

नयी दिल्ली, 22 जुलाई (भाषा) पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर इलाके में हुई मुठभेड़ के बाद कई मामलों में वांछित एक अपराधी घायल हो गया। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

आरोपी खेमचंद उर्फ समीर (33) डकैती और पुलिसकर्मियों पर हमले के मामले में वांछित था। उसके खिलाफ पहले से 15 मामले दर्ज हैं।

पुलिस ने बताया कि पेपर मार्केट के पास सोमवार देर रात मुठभेड़ हुई, जहां आरोपी एक अन्य अपराध की साजिश रचने के लिए अपने साथियों से मिलने आया था।

पुलिस उपायुक्त (पूर्वी) अभिषेक धानिया ने संवाददाता सम्मेलन में बताया, ‘‘खेमचंद इससे पहले 18 जुलाई की सुबह पुलिस टीम पर हुए हमले में शामिल था। उस दिन सुबह करीब साढ़े पांच बजे, गश्त कर रही टीम ने आईएसबीटी आनंद विहार के पास यातायात के विपरीत दिशा में मोटरसाइकिल चला रहे तीन लोगों को रोका। रोके जाने पर तीनों ने पुलिस वाहन से डंडे उठाकर सहायक उपनिरीक्षक मोहम्मद कासिम और कांस्टेबल कृष्णपाल पर हमला कर दिया था।’’

अधिकारी ने बताया कि दोनों कर्मियों के सिर में गंभीर चोटें आईं और हमलावर उनसे मोबाइल फोन, पर्स, नकदी और दस्तावेज लूटकर भाग गए। संदिग्धों ने भागने से पहले चोरी की गई मोटरसाइकिल और एक डंडा घटनास्थल पर ही छोड़ दिया।

पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर गहन जांच शुरू की गई। मामले की जांच के लिए दो टीम बनाई गई, जिनमें से एक में स्वापक रोधी दस्ता और दूसरी में ‘स्पेशल स्टाफ’ के सदस्य शामिल थे।

डीसीपी ने बताया, ‘‘सोमवार को पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि मामले का मुख्य आरोपी खेमचंद आधी रात के आसपास पेपर मार्केट पहुंचेगा।’’

उन्होंने बताया, ‘‘संयुक्त टीम ने घटनास्थल पर जब उसे आत्मसमर्पण करने के लिए कहा तो आरोपी ने खुद को पुलिस अधिकारी बताया और भागने की कोशिश की। घेर लिए जाने पर उसने कथित तौर पर टीम पर गोलियां चला दीं।’’

पुलिस ने बताया कि आत्मरक्षा में एक टीम ने जवाबी कार्रवाई की और खेमचंद घायल हो गया, जिसे बाद में कल्याणपुरी के एलबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास से एक पिस्तौल, कारतूस और चोरी की एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है।

पुलिस के अनुसार, झारखंड के गोड्डा जिले का मूल निवासी खेमचंद वर्तमान में बुराड़ी के संत नगर में रहता है।

पुलिस ने बताया कि वह अक्सर शाहदरा और गाजियाबाद के रेलवे प्लेटफॉर्म पर सोता था। पकड़े जाने से बचने के लिए, वह प्लेटफॉर्म टिकट खरीदता था और खुद को यात्री बताता था।

भाषा यासिर आशीष

आशीष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments