ठाणे, 28 जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे शहर में रविवार देर रात एक खाली मकान की दीवार गिर गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
ठाणे महानगर पालिक में आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तडवी ने बताया कि लोकमान्य-सावरकर नगर इलाके में स्थित एक मंजिला मकान की दीवार देर रात एक बजकर 58 मिनट पर गिर गई।
उन्होंने बताया कि एक स्थानीय निवासी ने आपदा प्रबंधन नियंत्रण कक्ष को इसकी सूचना दी।
अधिकारी ने बताया कि मकान करीब 20 साल पुराना था और पिछले सात-आठ साल से बंद और खाली पड़ा था। उन्होंने बताया कि यह मकान नगर पालिका द्वारा चिह्नित खतरनाक ढांचों की सूची में शामिल नहीं था।
सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस, आपदा प्रबंधन दल, दमकल विभाग, नगर पालिका और बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे।
अधिकारी ने कहा, ‘‘सुरक्षा कारणों से इलाके में अवरोधक लगाए दिए गए हैं। मकान की एक तरफ की दीवार गिर गई थी और बाकी का ढांचा भी खतरनाक आंका गया है। ढांचे के खतरनाक हिस्से को जेसीबी मशीन से गिरा दिया गया।’’
भाषा सिम्मी खारी
खारी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.