scorecardresearch
Thursday, 19 December, 2024
होमदेशमंगलुरु में भारी वर्षा से दीवार गिरी, युवक की मौत

मंगलुरु में भारी वर्षा से दीवार गिरी, युवक की मौत

Text Size:

मंगलुरु (कर्नाटक), 25 जुलाई (भाषा) मंगलुरु में बुधवार रात भारी वर्षा के बीच कोलनाड गांव के लिंगप्पय्या कडु में एक घर की दीवार गिरने से उसके नीचे दबकर एक किशोर की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उसने बताया कि मृतक की पहचान मुल्की के कोलनाड गांव के लिंगप्पय्या कडु निवासी शैलेश (17) के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार भारी बारिश के कारण देर रात्रि मकान की दीवार ढह गई जिसके नीचे दबने से शैलेश गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस मामले की जांच कर रही है और गांव में राहत एवं बचाव कार्य जारी है।

भाषा इन्दु राजकुमार

राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments