scorecardresearch
Thursday, 10 July, 2025
होमदेशवडेट्टीवार ने महाराष्ट्र में कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की

वडेट्टीवार ने महाराष्ट्र में कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की

Text Size:

मुंबई, छह सितंबर (भाषा) कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने महाराष्ट्र में कानून-व्यवस्था की स्थिति ‘पूरी तरह से ध्वस्त’ होने के कारण प्रदेश की एकनाथ शिंदे नीत सरकार पर शुक्रवार को निशाना साधा और राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की।

महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता ने ‘पीटीआई-वीडियो’ से बातचीत करते हुए कहा कि राज्य में हाल में हिंसा की 200 से अधिक घटनाएं सामने आई हैं।

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘कानून-व्यवस्था सिर्फ नाम के लिए है। गृह विभाग पूरी तरह से विफल है। प्रभारी लोग पूरी तरह से राजनीति में डूबे हुए हैं और लोगों को मझधार में छोड़ दिया गया है।’’

वडेट्टीवार ने कहा, ‘‘इस सरकार को बर्खास्त कर राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाया जाना चाहिए।’’

विभिन्न सवालों के जवाब में उन्होंने पूर्वी महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले की घटना को ‘चौंकाने वाला’ बताया, जहां चिकित्सा सुविधाओं की कमी के कारण दो बच्चों की मौत हो गई।

उन्होंने कहा, ‘‘यह राज्य पर एक धब्बा है। बच्चों के इलाज के लिए उनके अभिभावकों को 15 किलोमीटर पैदल चलना पड़ा, क्योंकि उनके गांव में कोई डॉक्टर नहीं था…स्वास्थ्य मंत्री और प्रभारी मंत्री क्या कर रहे हैं।’’

भाषा रंजन रंजन अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments