scorecardresearch
Sunday, 5 May, 2024
होमदेशUP निकाय चुनाव के पहले चरण का मतदान कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू, CM योगी ने गोरखपुर में डाला वोट

UP निकाय चुनाव के पहले चरण का मतदान कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू, CM योगी ने गोरखपुर में डाला वोट

नगर निकाय चुनाव के पहले चरण में उत्तरप्रदेश के 37 जिलों में चुनाव हो रहा है. उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने गृहनगर गोरखपुर में मतदान का प्रयोग किया.

Text Size:

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में नगर निगम चुनाव के पहले चरण का मतदान गुरुवार सुबह सात बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुआ.

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, यूपी नगरीय निकाय चुनाव में 2 करोड़ 40 लाख मतदाता 10 महापौरों, 820 पार्षदों, 103 नगर परिषद अध्यक्षों, 2,740 सदस्य नगर परिषदों, 275 अध्यक्षों सहित 3,645 नगर परिषद सदस्यों को चुनने के लिए अपने मतदान के अधिकार का उपयोग करेंगे. पहले चरण में उत्तर प्रदेश के 9 संभागों के 37 जिलों और 10 नगर निगमों में मतदान होगा. 10 नगर निगमों के 830 वार्डों के लिए मतदान हो रहा है. नगर निगमों में 9,699 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

पहले चरण का मतदान 37 जिलों शामली, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, रामपुर, संभल, आगरा, फिरोजाबाद, मथुरा, मैनपुरी, झांसी, जालौन, ललितपुर, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, उन्नाव, हरदोई, लखनऊ, रायबरेली, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, गोरखपुर, देवरिया, महराजगंज, कुशीनगर, गाजीपुर, वाराणसी, चंदौली, जौनपुर सहारनपुर, मुरादाबाद, आगरा, झांसी , प्रयागराज, लखनऊ, देवीपाटन, गोरखपुर और वाराणसी में हो रहा है.

10 नगर निगमों में 830 वार्डों, 9699 मतदान केंद्रों और नगर निगमों में 2658 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा.

नगर निगम में 63,03,542 पुरुष और 53,62,151 महिला मतदाता हैं.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

राज्य में 760 स्थानीय निकायों के पदों के लिए प्रतिनिधियों का चुनाव करने के लिए दूसरे चरण का मतदान 11 मई को होगा. मतगणना 13 मई को होगी.

कई जगह मतदाता परेशान

मतदान केंद्रों पर कई जगह मतदाताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मुरादाबाद मे वोटर लिस्ट में नाम नहीं रहने के कारण मतदाताओं को कठिनाई का सामना करना पड़ा जबकि प्रयागराज में मतदाता सूची में गड़बड़ी को खबर आ रही है.

उत्तप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में मतदान किया. मतदान के बाद योगी ने लिखा, ‘आज नगर निकाय चुनाव-2023 के लिए गोरखपुर में अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान हमारा अधिकार होने के साथ ही प्रमुख कर्तव्य भी है. अपने नगर निकाय को और अधिक सशक्त करने के लिए आप भी मतदान अवश्य करें. भारत माता की जय.’


यह भी पढ़ें: MVA सरकार के गिरने, शिवसेना में विद्रोह, भतीजे अजीत- शरद पवार ने अपनी आत्मकथा में खोली सबकी पोल

share & View comments