scorecardresearch
Friday, 20 December, 2024
होमदेशपंजाब में ग्राम पंचायतों के चुनाव के लिए मतदान जारी

पंजाब में ग्राम पंचायतों के चुनाव के लिए मतदान जारी

Text Size:

(तस्वीरों के साथ)

चंडीगढ़, 15 अक्टूबर (भाषा) पंजाब में ग्राम पंचायतों के चुनाव के लिए मंगलवार को कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान हो रहा है।

अधिकारियों ने यहां बताया कि ‘सरपंच’ और ‘पंच’ पदों के लिए मतदान मत पेटियों के जरिए सुबह आठ बजे आरंभ हुआ और यह शाम चार बजे तक जारी रहेगा।

उन्होंने बताया कि मतदान के बाद मतदान केंद्रों पर मतों की गिनती की जाएगी।

पंचायत चुनावों के लिए 19,110 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिनमें से 1,187 को अत्यधिक संवेदनशील बताया गया है। राज्य में 13,225 ग्राम पंचायतें हैं।

एक अधिकारी के अनुसार, 9,398 ग्राम पंचायतें ‘सरपंच’ का चुनाव करेंगी।

अधिकारियों ने बताया कि ‘सरपंच’ के पद के लिए 3,798 उम्मीदवारों को पहले ही निर्विरोध चुन लिया गया है।

कई मतदान केंद्रों पर सुबह बुजुर्ग मतदाता, महिलाएं और युवा कतारों में खड़े दिखायी दिए।

यह चुनाव विधानसभा द्वारा पिछले महीने पारित पंजाब पंचायती राज (संशोधन) विधेयक, 2024 के परिणामस्वरूप राजनीतिक दलों के प्रतीक चिह्नों के बगैर कराए जा रहे हैं।

इस चुनाव के लिए कुल 1.33 करोड़ पंजीकृत मतदाता हैं।

अधिकारियों ने बताया कि ‘सरपंच’ पद के लिए 25,588 उम्मीदवार चुनावी मैतदान में हैं और ‘पंच’ पद के लिए 80,598 उम्मीदवार हैं।

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोमवार को लोगों से स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की थी।

भाषा गोला सुरभि

सुरभि

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments