scorecardresearch
Thursday, 27 November, 2025
होमदेशवोक्कालिगा संत ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद के लिए शिवकुमार का समर्थन किया

वोक्कालिगा संत ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद के लिए शिवकुमार का समर्थन किया

Text Size:

हासन (कर्नाटक), 26 नवंबर (भाषा) वोक्कालिगा संत निर्मलानंदनाथ स्वामीजी ने बुधवार को कहा कि यह उनका व्यक्तिगत विचार और समुदाय की भावना है कि कांग्रेस नेता एवं उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार को कर्नाटक का अगला मुख्यमंत्री बनना चाहिए।

आदिचुंचुनागिरी मठ के मठाधीश ने शिवकुमार की पार्टी के प्रति निष्ठा और लंबी सेवा का हवाला देते हुए विश्वास व्यक्त किया कि कांग्रेस आलाकमान उचित निर्णय लेगा।

उनकी यह टिप्पणी सत्तारूढ़ कांग्रेस में सत्ता को लेकर खींचतान के बीच आई है, जिसमें 20 नवंबर को सरकार के ढाई साल का कार्यकाल पूरा हो जाने के बाद नेतृत्व परिवर्तन की अटकलें लगाई जा रही हैं।

रिपोर्टों में 2023 में मुख्यमंत्री सिद्धरमैया और शिवकुमार के बीच कथित ‘सत्ता-साझाकरण’ समझौते की ओर इशारा किया गया है।

शिवकुमार वोक्कालिगा समुदाय के एक प्रमुख नेता हैं, जिसकी पुराने मैसूर क्षेत्र में मजबूत उपस्थिति है।

भाषा

नोमान संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments