नयी दिल्ली, 28 फरवरी (भाषा) केंद्रीय मंत्री वी के सिंह ने कहा है कि वह रूसी हमले का सामना कर रहे यूक्रेन से भारतीयों को निकालने के अभियान में समन्वय के वास्ते आज रात पोलैंड रवाना होंगे।
यात्री विमानों के लिए यूक्रेन का हवाई क्षेत्र बंद किए जाने के बीच भारत कीव के पड़ोसी देशों के रास्ते भारतीयों को निकाल रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चार केंद्रीय मंत्रियों को यूक्रेन के पड़ोसी देशों में पहुंचकर भारतीयों की सुरक्षित एवं सुगम निकासी में समन्वय की जिम्मेदारी दी है। इसके तहत, सिंह पोलैंड में, किरेन रिजिजू स्लोवाकिया में, हरदीप पुरी हंगरी में जबकि ज्योतिरादित्य सिंधिया रोमानिया और मोलदोवा में समन्वय करेंगे।
सिंह ने यहां संवाददाताओं से कहा, ”मैं आज पोलैंड रवाना हो रहा हूं और यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए यूक्रेन तथा पोलैंड दोनों के साथ समन्वय करूंगा।”
सिंह रवाना होने से पहले पोलैंड के राजदूत से मुलाकात कर सकते हैं।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वह यूक्रेन में फंसे भारतीयों को आश्वस्त करना चाहते हैं कि भारत सरकार उनकी सुरक्षित वापसी के लिए हरसंभव कदम उठा रही है।
भाषा शफीक नेत्रपाल
नेत्रपाल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.