scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशविश्वभारती विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार 84 घंटे बाद कार्यालय से बाहर निकले, छात्रों का धरना जारी

विश्वभारती विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार 84 घंटे बाद कार्यालय से बाहर निकले, छात्रों का धरना जारी

Text Size:

कोलकाता/शांतिनिकेतन, चार मार्च (भाषा) शांतिनिकेतन स्थित विश्वभारती विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार आशीष अग्रवाल 84 घंटे बाद पुलिसकर्मियों की उपस्थिति में अपने कार्यालय से बाहर निकले। इसके साथ ही, छात्रावास फिर से खोलने की मांग को लेकर पिछले 96 घंटे से छात्रों का धरना जारी है।

कलकत्ता उच्च न्यायालय ने पुलिस को निर्देश दिया था कि वे यह सुनिश्चित करें कि छात्रों द्वारा रजिस्ट्रार को परिसर में मुक्त होकर घूमने तथा केंद्रीय विश्वविद्यालय के अधिकारियों को कर्तव्य निर्वहन से नहीं रोका जाए।

इसके बाद बृहस्पतिवार रात को रजिस्ट्रार अपने कार्यालय से बाहर निकले। अधिकारी ने कहा कि रजिस्ट्रार के अपने आधिकारिक आवास पहुंचने के बाद स्थानीय पुलिस थाने के कर्मी वापस चले गए और वर्तमान में केवल विश्वभारती के सुरक्षा कर्मी सुरक्षा संभाल रहे हैं जो नियमित रूप से गेट पर रहते हैं।

विश्वविद्यालय में एसएफआई के नेता सोमनाथ साव ने कहा कि छात्रों ने रजिस्ट्रार से मंगलवार सुबह ही कार्यालय से निकलने का आग्रह किया था जब छात्रों ने धरना शुरू किया था लेकिन रजिस्ट्रार ने बाहर निकलने से मना कर दिया और अपने चैम्बर में ही रहे। साव ने कहा कि छात्र अग्रवाल के कार्यालय से बाहर चले गए और बाहर लॉन में धरना दिया।

साव ने पीटीआई-भाषा से कहा, “जब तक हमारे दोस्तों को छात्रावास नहीं मिल जाता तब तक हम कैसे जा सकते हैं? विश्वविद्यालय हमारी बात नहीं सुन रहा इसलिए हमने परिसर में खुले में रहना स्वीकार किया है। हम कोई कानून व्यवस्था की स्थिति पैदा नहीं कर रहे हैं। छात्रों के तौर पर परिसर में रहना हमारा अधिकार है।” उन्होंने कहा कि छात्र एक मार्च से पूर्वाह्न 11 बजे से धरने पर बैठे हैं।

पहले वह केंद्रीय कार्यालय इमारत में रजिस्ट्रार के चैंबर के भीतर बैठे थे और उसके बाद अगले दिन से वे मुख्य इमारत के बाहर खुले लॉन में हैं। साव ने कहा कि जब तक छात्रावास को पुनः नहीं खोला जाता तब तक अनिश्चितकाल तक धरना जारी रहेगा।

भाषा यश उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments