scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशविस्तार ने अपने विमान के उपकरणों की जांच के लिए आरएफआईडी तकनीक का लिया सहारा

विस्तार ने अपने विमान के उपकरणों की जांच के लिए आरएफआईडी तकनीक का लिया सहारा

Text Size:

नयी दिल्ली, 28 मार्च (भाषा) विस्तार एयरलाइन ने सोमवार को कहा कि उसने अपने विमानों में आपातकालीन उपकरणों को शीघ्र स्कैन करने के लिए ‘रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन’ (आरएफआईडी) तकनीक लगाने के वास्ते आयरलैंड की कंपनी एएसडी के साथ करार किया है।

आरएफआईडी प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल से मिनटों में विमान का स्कैन किया जा सकता है। कंपनी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि इससे आगामी आवश्यकताओं के बारे में समय पर जानकारी और सटीक आंकड़े मिल सकेंगे। उदाहरण के तौर पर, किसी बोईंग 787 विमान पर आरएफआईडी के जरिये एक मिनट के भीतर स्कैन किया जा सकेगा।

बयान में कहा गया, “ऑक्सीजन उत्पादक की मौजूदगी और एक्सपायरी जांच में लगभग चार घंटे का समय लगता है (दो मैकेनिक दो-घंटे काम करें तब) लेकिन आरएफआईडी से यह प्रक्रिया 30 सेकंड में पूरी की जा सकती है।”

आरएफआईडी तकनीक, एयरोस्पेस सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट (एएसडी) के साथ साझेदारी के तहत क्रियान्वित की जा रही है। विस्तार ने कहा कि वह पहली भारतीय विमानन कंपनी है जो अपने विमानों की जांच के लिए आरएफआईडी तकनीक का इस्तेमाल कर रही है।

भाषा यश नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments