scorecardresearch
रविवार, 27 अप्रैल, 2025
होमदेशविशाखापत्तनम 'स्वर्ण आंध्र' दृष्टिकोण को प्राप्त करने में अहम भूमिका निभाएगा: मुख्यमंत्री नायडू

विशाखापत्तनम ‘स्वर्ण आंध्र’ दृष्टिकोण को प्राप्त करने में अहम भूमिका निभाएगा: मुख्यमंत्री नायडू

Text Size:

विशाखापत्तनम, 27 अप्रैल (भाषा) आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि बंदरगाह शहर विशाखापत्तनम ‘स्वर्ण आंध्र’ के तहत लक्ष्यों को प्राप्त करने में अहम साबित होगा।

‘स्वर्ण आंध्र’ दृष्टिकोण के तहत नायडू का आंध्र प्रदेश को 2047 तक एक समृद्ध राज्य बनाने का लक्ष्य है। उनका लक्ष्य है कि सकल राज्य घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) 2,40,000 करोड़ अमेरिकी डॉलर तक पहुंचे और प्रति व्यक्ति आय 42,000 अमेरिकी डॉलर हो।

मुख्यमंत्री ने कहा कि शहर को वित्तीय राजधानी और ज्ञान केंद्र में बदलने के पर्याप्त अवसर हैं।

नायडू ने शनिवार को आंध्र मेडिकल कॉलेज के शताब्दी भवन के उद्घाटन के अवसर पर आयोजित एक बैठक को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘आंध्र प्रदेश में सबसे अधिक प्रति व्यक्ति आय वाला विशाखापत्तनम स्वर्ण आंध्र के लक्ष्य को प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।’’

नायडू ने कहा कि अगले दो से तीन वर्षों में शहर में कई बड़े परिवर्तन होंगे। उन्होंने कहा कि भोगापुरम हवाई अड्डे एवं निश्चित अवधि में मेट्रो रेल का निर्माण पूरा करने के साथ भविष्य में कई नयी परियोजनाएं शुरू की जाएंगी।

भाषा योगेश सिम्मी

सिम्मी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments