scorecardresearch
Sunday, 23 June, 2024
होमदेशमैच के दौरान 'राम के छोले-भटूरे' को देखकर खुश हुए कोहली, पहले भी पसंदीदा भोजन की कर चुके हैं तारीफ

मैच के दौरान ‘राम के छोले-भटूरे’ को देखकर खुश हुए कोहली, पहले भी पसंदीदा भोजन की कर चुके हैं तारीफ

विराट कोहली को छोले-भटूरे काफी पसंद है. पहले भी वो कई बार बता चुके हैं कि छोले-भटूरे उनके पसंदीदा भोजन में से एक है.

Text Size:

नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टेस्ट मैच के दौरान विराट कोहली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में कोहली राहुल द्रविड़ से बात कर रहे हैं तभी एक व्यक्ति उनके लिए छोले भटूरे लेकर आता है. छोले भटूरे को देखकर कोहली खुश हो जाते हैं और जल्दी से उठकर खाने के लिए चल देते हैं. विराट को खुश होता देख कोच राहुल द्रविड़ भी मुस्कुरा देते हैं.

राम के छोले भटूरे

बता दें कि विराट कोहली को छोले-भटूरे बेहद पसंद हैं. वो पहले भी कई बार यह बता चुके हैं कि छोले-भटूरे उनका पसंदीदा भोजन में से एक है. कोहली को दिल्ली के राम के छोटे-भटूरे सबसे पसंद हैं.

कोहली का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो ट्वीट करते हुए फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो ने लिखा कि ‘जब आपके पास राम के छोले भटूरे डिलीवर हो जाए.’

बता दें कि दिल्ली के राजौरी गार्डन में ‘राम के छोले भटूरे’ नाम का एक छोटा रेस्त्रां है. कोहली यहां के छोले-भटूरे के बड़े फैन हैं.


 यह भी पढ़ें: नामीबिया के बाद दूसरे जत्थे में दक्षिण अफ्रीका से आए 12 चीतों को MP के कूनो पार्क में छोड़ा गया


 

share & View comments