चंडीगढ़, 12 अक्टूबर (भाषा) अधिकारियों ने बताया कि हरियाणा के सोनीपत स्थित एक कंपनी के चार कफ सिरप के बारे में विश्व स्वास्थ्य संगठन की शिकायत के बाद की गई जांच में कथित तौर पर उत्पादन और परीक्षण संबंधी कई नियमों के उल्लंघन का पता चला।
हरियाणा सरकार ने विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा अफ्रीकी देश गाम्बिया में 66 बच्चों की मौत का संभावित संबंध चार कफ सिरप से जोड़े जाने के कुछ दिन बाद बुधवार को आदेश जारी कर मैडन फार्मास्युटिकल की सोनीपत इकाई से उत्पादन रोकने को कहा।
अधिकारियों ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा आगाह करने के बाद केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन और हरियाणा के खाद्य एवं औषधि प्रशासन के अधिकारियों ने कुंडली औद्योगिक क्षेत्र स्थित इकाई की एक, तीन, छह और 11 अक्टूबर को जांच की थी।
भाषा धीरज वैभव
वैभव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.