scorecardresearch
Wednesday, 27 August, 2025
होमदेशतमिलनाडु में पूरे उत्साह के साथ मनाई गई विनायक चतुर्थी

तमिलनाडु में पूरे उत्साह के साथ मनाई गई विनायक चतुर्थी

Text Size:

चेन्नई, 27 अगस्त (भाषा) तमिलनाडु में बुधवार को विनायक चतुर्थी पूरे उत्साह के साथ मनाई गई और इस अवसर पर कई विनायक मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी।

भगवान विनायक की मिट्टी की मूर्तियां घरों और शहर के विभिन्न प्रमुख स्थानों पर स्थापित की गईं और बड़ी संख्या में लोगों ने पूजा-अर्चना की।

शिवगंगा जिले के पिल्लयारपट्टी में स्थित प्रसिद्ध श्री करपगा विनायक मंदिर समेत राज्य के विभिन्न हिस्सों में स्थित भगवान गणेश के मंदिरों में इस अवसर पर उत्सव का माहौल रहा।

भक्तों ने भगवान को गुड़ और नारियल से बनी मिठाई ‘कोझुकट्टई’ का भोग लगाया। गणेश को विघ्नहर्ता और ज्ञान प्रदाता माना जाता है।

तिरुचिरापल्ली की एक पहाड़ी पर स्थित प्रसिद्ध उचिपिल्लैयार मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है।

शहर के कई इलाकों में स्थानीय निवासियों और हिंदू संगठनों ने भगवान गणेश की विशाल और सुसज्जित मूर्तियां स्थापित की हैं।

पुलिस ने किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। करीब एक सप्ताह तक मनाए जाने वाले इस उत्सव के बाद भगवान गणेश की मूर्तियों को बंगाल की खाड़ी में विसर्जित किया जाएगा।

इस बीच, तमिलनाडु के राज्यपाल आर. एन. रवि, ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) के महासचिव ए. के. पलानीस्वामी और केंद्रीय मंत्री एल. मुरुगन ने विनायक चतुर्थी के अवसर पर शुभकामनाएं दीं।

तमिलनाडु के राज्यपाल आर एन रवि ने अपनी पत्नी लक्ष्मी रवि और अपने परिवार के सदस्यों के साथ शहर के अरुलमिगु श्री वरशक्ति विनयगर मंदिर में पूजा-अर्चना की।

राजभवन ने कहा, ‘‘राज्यपाल रवि ने तमिलनाडु के भाइयों और बहनों की खुशहाली एवं भारत की समृद्धि के लिए प्रार्थना की।’’’

तमिलनाडु की जनता के नाम अपने संदेश में रवि ने कहा, ‘‘विनायक चतुर्थी के पावन अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं। बुद्धि, शक्ति और समृद्धि के प्रतीक भगवान विनयगर हमें चुनौतियों से पार ले जाकर सफलता की ओर ले जाएं और हमें उत्तम स्वास्थ्य तथा सुख-शांति प्रदान करें।’’

उन्होंने कहा, ‘‘वह समाज में प्रेम, करुणा और सद्भाव का संचार करें तथा हमें एक प्रगतिशील एवं समावेशी विकसित भारत के निर्माण के लिए मार्गदर्शन प्रदान करें।’’

विधानसभा में विपक्ष के नेता पलानीस्वामी ने भी इस अवसर पर तमिलनाडु के लोगों को शुभकामनाएं दीं।

उन्होंने पार्टी के एक बयान में कहा, ‘‘मैं इस अवसर पर भगवान विनायक से प्रार्थना करता हूं कि वह सभी को प्रेम, शांति, उत्तम स्वास्थ्य, धन और समृद्धि प्रदान करें।’’

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री एल मुरुगन ने इस अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, ‘‘मैं इस शुभ दिन पर भगवान विनायक से प्रार्थना करता हूं कि सभी को समृद्धि और अच्छा स्वास्थ्य प्राप्त हो।’’

भारतीय जनता पार्टी की तमिलनाडु इकाई के अध्यक्ष नयनार नागेंद्रन ने भी लोगों को विनायक चतुर्थी की शुभकामनाएं दीं।

भाषा सिम्मी नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments