नयी दिल्ली, 26 अगस्त (भाषा) शहरी विस्तार सड़क-दो (यूईआर-2) पर एक टोल प्लाजा के पास रहने वाले लोग टोल प्लाजा पर इकट्ठा हुए और उनसे टोल न वसूले जाने की मांग की। अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को घटनास्थल के पास सुरक्षा बढ़ा दी है।
बाहरी दिल्ली के मुंडका और आसपास के अन्य गांवों के लगभग 50 से 60 लोगों ने विरोध जताने के लिए सोमवार को यूईआर-दो टोल को कुछ मिनटों के लिए जाम कर दिया।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘ग्रामीण मांग कर रहे हैं कि टोल के पास रहने वालों से शुल्क न वसूला जाए। वे अपनी मांगों को लेकर एनएचएआई (भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) के अधिकारियों से मिलना चाहते थे।’’
कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पास के पुलिस थाने की टीम मौके पर पहुंचीं। उन्होंने बताया कि अधिकारियों से बात करने के बाद भीड़ वापस लौट गई।
भाषा खारी दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.