बलरामपुर (उप्र), 11 जनवरी (भाषा) बलरामपुर जिले की नगर कोतवाली पुलिस ने धर्म विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में एक ग्राम प्रधान को गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) विशाल पाण्डेय ने बताया कि पचपेड़वा थाना क्षेत्र के सिसवा ग्राम प्रधान आमिर का एक वीडियो तेजी से प्रसारित हो रहा है जिसमें वह हिन्दू त्योहारों एवं धर्म विशेष पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते नजर आ रहे हैं।
एएसपी ने बताया कि वीडियो वायरल होने के बाद कुछ लोगों द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई जिसके आधार पर ग्राम प्रधान को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में एक अन्य की तलाश की जा रही है।
भाषा सं आनन्द सिम्मी
सिम्मी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
