scorecardresearch
Tuesday, 1 October, 2024
होमदेशसोने की तस्करी पर विजयन की टिप्पणी संघ परिवार को खुश करने के लिए : कांग्रेस

सोने की तस्करी पर विजयन की टिप्पणी संघ परिवार को खुश करने के लिए : कांग्रेस

Text Size:

तिरुवनंतपुरम, एक अक्टूबर (भाषा) कांग्रेस ने सोने की तस्करी पर केरल के मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन के हालिया बयानों को लेकर उन पर निशाना साधते हुए मंगलवार को कहा कि विजयन का यह बयान नयी दिल्ली में संघ परिवार के नेताओं को खुश करने के लिए था।

कांग्रेस ने जानना चाहा कि किस सूचना के आधार पर मुख्यमंत्री ने ऐसा खुलासा किया है।

कांग्रेस ने साथ ही यह भी स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री को यह बताना आवश्यक है कि यदि आरोपियों को सोने की तस्करी के माध्यम से राष्ट्र विरोधी गतिविधियों के लिए धन प्राप्त हुआ था, तो राज्य सरकार और पुलिस ने उनके खिलाफ क्या कार्रवाई की है।

विधानसभा में विपक्ष के नेता वी.डी. सतीशन ने मुख्यमंत्री विजयन पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि नयी दिल्ली में एक राष्ट्रीय मीडिया संस्थान को दिए गए उनके बयान, विधानसभा और अन्य जगहों पर किए गए उनके पिछले दावों के विपरीत हैं।

कांग्रेस नेता सतीशन ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री की यह टिप्पणी कि सोने की तस्करी के माध्यम से मलप्पुरम में पहुंचा पैसा राष्ट्र विरोधी गतिविधियों के लिए इस्तेमाल किया जाता है, नयी दिल्ली में संघ परिवार के नेताओं को खुश करने के लिए है। ’’

सतीशन ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री के बयान सच हैं तो यह गंभीर मुद्दा है और साथ ही सवाल किया कि सरकार ने अब तक यह बात क्यों छिपाई थी?

विपक्ष के नेता ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री का यह खुलासा विपक्ष द्वारा मुख्यमंत्री और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के संघ परिवार के साथ ‘अनैतिक संबंध’ को उजागर करने के कुछ समय बाद हुआ है। इसलिए, विजयन के बयान को इस पर अपनी शर्मिंदगी को छिपाने के एक प्रयास के रूप में ही देखा जा सकता है।

सतीशन ने कहा कि यदि यह खुलासा सच है तो यह स्वयं मुख्यमंत्री के नेतृत्व वाले गृह विभाग की विफलता को स्वीकार करने के समान है।

विजयन ने हाल ही में एक अंग्रेजी दैनिक समाचारपत्र को दिए साक्षात्कार में कहा था कि मलप्पुरम जिले में करीपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के माध्यम से सोने की तस्करी और हवाला लेनदेन से प्राप्त धन का उपयोग ‘राज्य विरोधी’ तथा ‘राष्ट्र विरोधी गतिविधियों’ के लिए किया गया था।

कांग्रेस और उसके सहयोगी दल इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) ने विजयन की टिप्पणी को लेकर उन पर निशाना साधते हुए कहा था कि नीलांबुर के विधायक पी वी अनवर के साथ अपना बदला चुकाने के लिए मलप्पुरम के लोगों को निशाना बनाया जा रहा है। नीलांबुर निर्वाचन क्षेत्र मलप्पुरम जिले में है।

अनवर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) एम आर अजित कुमार और अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों पर विदेश से अवैध रूप से लाए गए सोने को जब्त करते समय उचित प्रक्रिया का पालन नहीं करने का आरोप लगा रहे हैं।

भाषा रवि कांत रवि कांत नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments