scorecardresearch
Saturday, 19 October, 2024
होमदेशयूक्रेन में फंसे केरल के छात्रों से विजयन ने प्रस्तावित ट्रेन सुविधाओं का इस्तेमाल करने की अपील की

यूक्रेन में फंसे केरल के छात्रों से विजयन ने प्रस्तावित ट्रेन सुविधाओं का इस्तेमाल करने की अपील की

Text Size:

तिरुवनंतपुरम, 28 फरवरी (भाषा) केरल के मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन ने रूस के हमले के कारण यूक्रेन में फंस गए मलयाली छात्रों से वहां की रेलवे द्वारा शुरू की जाने वाली विशेष ट्रेन सेवा का इस्तेमाल करने को कहा है।

विजयन ने सोमवार को केरल के छात्रों से कहा कि इस विशेष ट्रेन सेवा का इस्तेमाल कर वे यूक्रेन के पश्चिमी हिस्से में पहुंच सकते हैं और इससे उन्हें भारत लाने में आसानी होगी।

मुख्यमंत्री ने फेसबुक पर एक पोस्ट में कहा कि यूक्रेन में फंसे हुए केरल के छात्रों को भारत वापस लाने के प्रयास किए जा रहे हैं। यूक्रेन में सप्ताहांत कर्फ्यू हटाया जा रहा है और एक ट्रेन सेवा भी शुरू हो रही है। उन्होंने कहा कि छात्रों को इस अवसर का इस्तेमाल पश्चिमी हिस्से में पहुंचने के लिए करना चाहिए ताकि उन्हें आसानी से स्वदेश वापस लाया जा सके।

विजयन ने लोगों को ट्रेन में सफर के दौरान सतर्क रहने की भी सलाह दी है।

इसके बाद एक अन्य ट्वीट में उन्होंने यूक्रेन में फंसे केरलवासियों और उनके परिवार के सदस्यों से निकासी प्रक्रिया के बारे में नवीनतम अपडेट का पालन करने का अनुरोध किया और कहा कि विदेश मंत्रालय ने सलाह दी है कि इससे संबंधित सभी सवाल ऑपरेशन गंगा नामक टि्वटर हैंडल को भेजे जाएं।

यूक्रेन से अब तक केरल के 82 छात्र स्वदेश लौट चुके हैं।

गौरतलब है कि युद्धग्रस्त यूक्रेन में फंसे हुए केरल समेत अन्य भारतीय राज्यों के छात्रों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और वे अपनी सुरक्षा को लेकर बेहद चिंतित एवं घबराए हुए हैं।

भाषा रवि कांत मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments