scorecardresearch
Thursday, 2 October, 2025
होमदेशत्रिपुरा में पूरे हर्षोल्लास से विजयादशमी मनाई गई

त्रिपुरा में पूरे हर्षोल्लास से विजयादशमी मनाई गई

Text Size:

(तस्वीरों के साथ)

अगरतला, दो अक्टूबर (भाषा) त्रिपुरा में बृहस्पतिवार को विजयादशमी का त्योहार ‘सिंदूर खेला’ और एक-दूसरे को शुभकमानाएं देने के साथ हर्षोल्लास से मनाया गया। इसी के साथ पांच दिवसीय दुर्गा पूजा उत्सव का समापन हो गया।

मुख्यमंत्री माणिक साहा ने विजयादशमी की शुभकामनाएं दीं तथा शांतिपूर्ण उत्सव सुनिश्चित करने के लिए पुलिस की सराहना की।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘लोगों ने बिना किसी परेशानी के दुर्गा पूजा का आनंद लिया। कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। मैं पुलिस को पिछले वर्षों की तरह इसबार भी त्योहार को घटना-मुक्त बनाने के लिए धन्यवाद देता हूं।’’

त्रिपुरा पश्चिम के पुलिस अधीक्षक नमित पाठक ने बताया कि जिले के विभिन्न जलाशयों में 150 से अधिक प्रतिमाएं विसर्जित की जा चुकी हैं। जिले का एक हिस्सा राज्य की राजधानी अगरतला भी है।

उन्होंने कहा, ‘‘अभी तक किसी अप्रिय घटना की कोई खबर नहीं है। मूर्तियों के सुचारू विसर्जन के लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं।’’

प्रसिद्ध दुर्गाबाड़ी मंदिर की मूर्तियों का भी परंपरानुसार विसर्जन किया गया। मूर्तियों को उज्जयंत महल ले जाया गया और विसर्जन से पहले उन्हें तोपों की सलामी दी गई।

भारी बारिश के पूर्वानुमान के बावजूद, लाखों लोग त्योहार के दौरान शहर के दुर्गा पंडालों में देवी के दर्शन किये।

भाषा धीरज राजकुमार

राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments