scorecardresearch
गुरूवार, 24 अप्रैल, 2025
होमदेशविजय सेतुपति पुरी जगन्नाथ की फिल्म में अभिनय करेंगे

विजय सेतुपति पुरी जगन्नाथ की फिल्म में अभिनय करेंगे

Text Size:

नयी दिल्ली, 30 मार्च (भाषा) अभिनेता विजय सेतुपति फिल्म निर्माता पुरी जगन्नाथ की आगामी फिल्म में अभिनय करेंगे। निर्माताओं ने रविवार को यह घोषणा की।

प्रोडक्शन बैनर ने सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम’ पर यह खबर साझा की। पोस्ट में फिल्म निर्माता के साथ सेतुपति की एक तस्वीर भी है।

‘बद्री’, ‘इटलु श्रावणी सुब्रमण्यम’, ‘पोकिरी’ और ‘शिवमणि’ जैसी फिल्मों के लिए जगन्नाथ को जाना जाता है।

पोस्ट में लिखा है, ‘उगादी के इस शुभ दिन पर एक नये अध्याय की शुरुआत। शानदार निर्देशक पुरी जगन्नाथ और अभिनेता विजय सेतुपति सभी भारतीय भाषाओं में एक उत्कृष्ट कृति के लिए एक साथ आए हैं।’

फिल्म की शूटिंग जून में शुरू होगी।

सेतुपति हाल में ‘विदुथलाई पार्ट 2’ में नजर आए थे। दिसंबर में रिलीज हुई इस फिल्म का निर्देशन वेत्रिमारन ने किया था।

भाषा

शुभम देवेंद्र

देवेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments