जयपुर, 20 मार्च (भाषा) मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चीन व दक्षिण कोरिया सहित कई देशों में कोरोना वायरस से संक्रमण के बढ़ते मामलों पर चिंता जताते हुए रविवार को कहा कि भारत में भी संक्रमण रोकने के लिए सतर्कता बरतने की जरूरत है।
गहलोत के अनुसार इस तरह के देशों से आने वाली उड़ानें नियंत्रित की जानी चाहिए।
गहलोत ने विभिन्न देशों में कोविड-19 के बढ़ते मामलों की एक खबर साझा करते हुए ट्वीट किया,‘‘जैसे कि खबरें आ रही हैं, चीन, दक्षिण कोरिया समेत कई देशों में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। प्रतिदिन करीब 12 प्रतिशत संक्रमित बढ़ रहे हैं। ऐसे में भारत में भी सतर्कता बरतने की आवश्यकता है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ जहां मामलों में वृद्धि हुई है उन देशों से आने वाली उड़ानें नियंत्रित की जानी चाहिए तथा यात्रियों की हवाई अड्डे पर जांच होनी चाहिये। देश में भी मास्क पहनना जारी रखना होगा।’’
उन्होंने लिखा कि ‘‘भविष्य में संक्रमण को रोकने के लिये सतर्कता अत्यंत आवश्यक है। राजस्थान सतर्क है और हम लगातार स्थिति की निगरानी कर रहे हैं।’’
भाषा पृथ्वी धीरज
धीरज
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.