अहमदाबाद, 24 अप्रैल (भाषा) जम्मू-कश्मीर के पहलगाम शहर में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के मद्देनजर गुजरात तट पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है और स्थानीय पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है। सरकार के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि तट के अलावा राज्य के प्रमुख धार्मिक स्थलों जैसे सोमनाथ मंदिर, द्वारकाधीश मंदिर और अंबाजी मंदिर में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
इन मंदिरों में हर रोज हजारों की तादाद में श्रद्धालु आते हैं।
राजकोट रेंज के महानिरीक्षक अशोक कुमार यादव ने बताया कि गुजरात की पाकिस्तान से निकटता के कारण तट पर पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है।
गुजरात, पड़ोसी देश के साथ समुद्री और जमीनी सीमा साझा करता है।
दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में एक प्रमुख पर्यटक स्थल पर मंगलवार दोपहर को आतंकवादियों के हमले में कम से कम 26 लोगों की मौत हो गयी।
हमले में मारे गये लोगों में ज्यादातर पर्यटक थे और कई लोग घायल हो गए।
हमले में जान गंवाने वालों में तीन लोग गुजरात के रहने वाले थे।
राजकोट रेंज के अंतर्गत आने वाले पांच जिलों में से तीन जामनगर, मोरबी और देवभूमि द्वारका समुद्र तट से सटे हुए हैं।
यादव ने राजकोट में संवाददाताओं को बताया, “…(पहलगाम)आतंकवादी हमले के मद्देनजर तट पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है और उस क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किए गए हैं। पुलिस और विशेष अभियान समूह (एसओजी) ने तट पर गश्त शुरू कर दी है तथा इन जिलों में पारगमन बिंदुओं पर वाहनों की जांच भी शुरू कर दी गयी है।”
उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को एक बैठक के दौरान देवभूमि द्वारका जिले में विश्व प्रसिद्ध द्वारकाधीश मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की गई और वहां तैनात पुलिसकर्मियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।
अधिकारी ने बताया, “इसके अलावा, पुलिस उन द्वीपों पर भी संदिग्ध गतिविधि का पता लगाने के लिए ड्रोन का उपयोग कर रही है, जहां लोग नहीं रहते।”
पुलिस अधीक्षक (एसपी) मनोहरसिंह जडेजा ने बताया कि पहलगाम में आतंकी हमले के मद्देनजर गिर सोमनाथ जिले के वेरावल शहर के पास तट पर स्थित प्रसिद्ध सोमनाथ मंदिर की सुरक्षा भी कड़ी कर दी गई है।
अधिकारी ने बताया, “मंदिर के अंदर और आसपास तलाशी, रात के समय गश्त और वाहनों की जांच को और सख्त कर दिया गया है। मंदिर में एक अतिरिक्त त्वरित प्रतिक्रिया दल (क्यूआरटी) तैनात किया गया है। गश्त के लिए और उस क्षेत्र के जहाजों की औचक जांच के लिए समुद्र में एक नाव पर पुलिसकर्मी तैनात किये गये हैं।”
भाषा जितेंद्र सुरेश
सुरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.