कानपुर (उप्र), चार अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के सचेंडी थाना क्षेत्र में रामलीला के दौरान एक राजनीतिक दल के कथित नेता द्वारा एक व्यक्ति पर पिस्तौल तानकर धमकी देने का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
कानपुर के अपर पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) कपिल देव सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में पिस्तौल तानकर धमकी देते नजर आ रहे युवक की पहचान अमितेश शुक्ला के रूप में हुई है। उन्होंने कहा कि यह वीडियो दो-तीन दिन पुराना है।
उन्होंने कहा, ‘‘अभी तक आरोपी के किसी राजनीतिक दल से संबंध होने के कोई साक्ष्य नहीं मिले हैं।’’
सिंह ने बताया कि पुलिस ने अवैध हथियार को जब्त कर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। साथ ही पिस्तौल के स्रोत सहित अन्य तथ्यों की जांच की जा रही है।
सूत्रों के अनुसार, सचेंडी क्षेत्र में रामलीला के दौरान उस समय अफरा-तफरी मच गई जब कथित नेता अमितेश शुक्ला (42) को कैमरे में एक युवक पर पिस्तौल तानते और धमकी देते हुए कैद हो गया। घटना के वायरल होने के बाद लोगों में आक्रोश फैल गया और पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
सोशल मीडिया पर सामने आए 52 सेकंड के इस वीडियो में शुक्ला को पिस्तौल निकालते, युवक पर उसे तानकर यह कहते हुए सुना जा सकता है, ‘‘मैं तुम्हें गोली मार दूंगा, तुम्हें कोई नहीं बचा सकता।’’
वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की गई।
विवाद तब और गहरा गया जब रविवार को पहले वीडियो के कुछ ही देर बाद एक दूसरा वीडियो सामने आया, जिसमें शुक्ला खून से लथपथ नजर आ रहा है और उसने तीन युवकों पर खुद पर ‘‘जानलेवा हमला’’ करने का आरोप लगाया।
पनकी के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) शिखर ने कहा कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है।
यह घटना इसलिए भी महत्वपूर्ण मानी जा रही है क्योंकि शुक्ला ने हाल में अपनी निजी सुरक्षा का हवाला देते हुए प्रशासन से आधिकारिक गनमैन तैनात किए जाने की मांग की थी।
भाषा सं आनन्द खारी
खारी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.