छत्रपति संभाजीनगर, छह मार्च (भाषा) महाराष्ट्र के बीड जिले में एक व्यक्ति की क्रिकेट के बल्ले से पिटाई करने का वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित होने के बाद पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री योगेश कदम ने मुंबई में पत्रकारों से बातचीत में इस मामले में सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया और कहा कि महाराष्ट्र में ऐसे गुंडों के लिए कोई जगह नहीं है।
कदम ने कहा कि अपराध के पीछे जो लोग हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।
मंत्री ने कहा, ‘‘महाराष्ट्र जैसे प्रगतिशील राज्य में ऐसे गुंडों के लिए कोई जगह नहीं है। ऐसे गुंडों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और उन्हें जेल भेजा जाएगा। पुलिस निश्चित रूप से इस मामले में कार्रवाई करेगी।’’
एक अधिकारी ने बताया कि वैसे शिरूर पुलिस अभी तक पीड़ित व्यक्ति तक नहीं पहुंच पाई है, लेकिन उसने बुधवार रात ही इस घटना का स्वतः संज्ञान लेते हुए प्राथमिकी दर्ज की।
पुलिस के अनुसार, यह वीडियो बावी गांव का है। इसमें जपेवाड़ी निवासी सचिन भोसले और चार अज्ञात लोगों को एक व्यक्ति को क्रिकेट के बल्ले से पीटते हुए देखा जा सकता है।
अधिकारी ने कहा कि पीड़ित व्यक्ति की पहचान करने और हमले के कारणों का पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि इन पांचों आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
भाषा शफीक राजकुमार
राजकुमार
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.