scorecardresearch
शनिवार, 26 अप्रैल, 2025
होमदेशबेंगलुरु मेट्रो में भीख मांगते व्यक्ति का वीडियो वायरल

बेंगलुरु मेट्रो में भीख मांगते व्यक्ति का वीडियो वायरल

Text Size:

बेंगलुरु, 14 दिसंबर (भाषा) बेंगलुरु मेट्रो ट्रेन के भीतर भीख मांगते हुए एक व्यक्ति का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

वीडियो में टोपी पहने एक दिव्यांग व्यक्ति ट्रेन के अंदर यात्रियों से भीख मांगता दिखता है।

इस बीच, एक यात्री ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा कर दिया, जो वायरल हो गया।

बैंगलोर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीएमआरसीएल) के सूत्रों के अनुसार, ऐसा माना जाता है कि यह घटना शनिवार की है, हालांकि सही तारीख और समय का पता लगाने के लिए जांच जारी है।

इस संबंध में एक अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, “हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि यह आदमी कहां से चढ़ा था। हमें यह भी नहीं पता कि मेट्रो स्टेशन पर प्रवेश करते समय उसने टोपी पहन रखी थी या नहीं।”

उन्होंने बताया कि पिछले तीन वर्ष में इस तरह की यह दूसरी घटना है।

भाषा

जितेंद्र नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments