चेन्नई, 17 नवंबर (भाषा) तमिलनाडु सरकार ने रविवार को दावा किया कि इंडोनेशिया की गड्ढों वाली सड़कों की एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर प्रसारित कर झूठा दावा किया जा रहा है कि ये सड़कें चेन्नई के पास श्रीपेरंबदूर की हैं।
सरकार ने दावे का खंडन करते हुए लोगों से अफवाह न फैलाने की अपील की।
राज्य सरकार की ‘फैक्ट चेक’ इकाई (एफसीयू) ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ के अपने आधिकारिक हैंडल पर वीडियो क्लिप पोस्ट की और कहा कि फुटेज में श्रीपेरंबदूर की सड़कों को दिखाने का झूठा दावा किया गया है।
अधिकारियों ने कहा, ‘‘यह पूरी तरह से झूठ है’’ और दावा किया कि भ्रामक वीडियो वास्तव में इंडोनेशिया में फिल्माया गया था।
एफसीयू ने सड़क पर सफेद निशानों का हवाला देते हुए कहा कि यह वास्तव में इंडोनेशिया में 79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह से जुड़ा है। सरकार ने अपील की, ‘‘अफ़वाह न फैलाएं’’।
भाषा धीरज रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.