(फाइल फोटो के साथ)
मुंबई, 21 अगस्त (भाषा) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बृहस्पतिवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-शरदचंद्र पवार (राकांपा-एसपी) प्रमुख शरद पवार और शिवसेना (उबाठा) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे को फोन कर राजग की ओर से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सी पी राधाकृष्णन के लिए उनका समर्थन मांगा।
महाराष्ट्र में विपक्षी महा विकास आघाडी (एमवीए) में कांग्रेस के साथ राकांपा (एसपी) और शिवसेना (उबाठा) भी शामिल हैं। ये तीनों दल राष्ट्रीय स्तर पर विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के घटक दल हैं।
भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने महाराष्ट्र के राज्यपाल राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया है, जबकि विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ ने उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश बी सुदर्शन रेड्डी को अपना प्रत्याशी बनाया है।
उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव नौ सितंबर को होगा।
सूत्रों ने बताया कि पवार और ठाकरे के साथ टेलीफोन पर बातचीत के दौरान फडणवीस ने कहा कि राधाकृष्णन महाराष्ट्र के पंजीकृत मतदाता हैं। मुख्यमंत्री ने आगामी उपराष्ट्रपति चुनाव में राजग उम्मीदवार के लिए उनका समर्थन मांगा।
सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री ने दोनों नेताओं से राज्य से राधाकृष्णन के संबंध पर विचार करने और उन्हें समर्थन देने का आग्रह किया।
शिवसेना (उबाठा) के नौ और राकांपा (एसपी) के 10 लोकसभा सदस्य हैं, जबकि इन दोनों दलों के राज्यसभा में दो-दो सदस्य हैं।
भाषा
देवेंद्र वैभव
वैभव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.